दुकानदार को ठगी का पता चलने पर उसने स्थानीय थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. नेताजी नगर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप से 1.30 लाख रुपये का सोने का ब्रेसलेट का फर्जी ऑनलाइन पेमेंट किये जाने का मैसेज दिखा वहां से फरार हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम विशाल चोपड़ा (27) बताया गया है. उसके पास से ब्रेसलेट भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ज्वेलरी शॉप के मालिक ने शिकायत में बताया कि गत 18 अक्तूबर को नेताजीनगर थानाक्षेत्र में स्थित राजा एससी मल्लिक रोड में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में एक अनजान युवक आया और 9.8 ग्राम वजन का सोने का ब्रेसलेट एक लाख 38 हजार 500 रुपये में खरीदा. इसके बदले उसने दुकानदार को पेमेंट कर दिये जाने का एक फर्जी मैसेज दिखाया. दुकानदार ने उस मैसेज में विश्वास कर वह ब्रेसलेट उस ग्राहक के हवाले कर दिया. जब बैंक अकाउंट की जांच की गयी तो देखा गया कि बैंक में पेमेंट आया ही नहीं है. इसके बाद दुकानदार को खुद के साथ ठगी का आभास हुआ. तब उन्होंने इसकी शिकायत नेताजी नगर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी को चिन्हित किया. इसके बाद उसे हेस्टिंग्स इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसके कब्जे से उस ब्रेसलेट को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने इसी तरह से कहां-कहां इसी तर्ज पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

