कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के आरएन गुहा रोड निवासी 46 वर्षीय बैद्यनाथ हाजरा कथित तौर पर एसआइआर के डर से रातों-रात घर छोड़ कर निकल गये. उनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं था, जबकि वर्तमान सूची में शामिल है. माता-पिता के निधन हो गया हैउनके पास वोटर कार्ड भी नहीं था. बैद्यनाथ कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे और लगभग रात 2:30 बजे घर से निकल गये. यह दृश्य सीसीटीवी में कैद हुआ है, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. विधाननगर नगर निगम के नौ नंबर वार्ड के देशबंधु नगर में रहने वाले एक शख्स ने भी एसआइआर के डर से आत्महत्या का प्रयास किया. उसे देशबंधु नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

