प्रतिनिधि, हुगली.
जिले में पंजाब के ट्रक चालक सुखिंदर सिंह (31) की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गयी है. पुलिस के अनुसार, वह अपने काका कैप्टन सिंह के साथ आलू बीज लेकर पंजाब से आये थे और माल खाली करने के बाद सरसों का तेल लेकर लौट रहे थे. सोमवार रात एनएच-19 पर गुड़ाप स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा करने के बाद सुखिंदर भोजन लेने निकले1 लेकिन वापस नहीं लौटे. बाद में उनका शव पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे मिला, जिस पर चोट के निशान पाये गये. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर दुर्घटना की आशंका जतायी है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा. पुलिस ने बताया कि सुखिंदर आलू बीज के व्यवसाय से जुड़े थे और उसी सिलसिले में अक्सर बंगाल आते थे. ट्रक उनके काका चलाते थे, जो पूर्व सैनिक हैं. घटना की खबर मिलते ही बर्दवान में मौजूद परिजन गुड़ाप पहुंचे. शव का पोस्टमॉर्टम चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल में परिजनों की उपस्थिति में कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

