कोलकाता. महानगर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कसबा पल्ली संघ इस बार अपने 79वें दुर्गोत्सव का आयोजन कर रहा है. इस वर्ष का थीम है-स्वास्तिक. पंडाल में अल्पना से सजी राह श्रद्धालुओं को सुनहरी-लाल रंगों से सजे भव्य द्वार तक ले जायेगी. आयोजकों के अनुसार, स्वास्तिक शुभ और मंगल का प्रतीक है. इस थीम के जरिये लोगों तक शुभ संदेश पहुंचाने और स्वास्तिक के महत्व से अवगत कराने का उद्देश्य है. इस थीम की परिकल्पना सनातन रूद्र पाल ने की है. आयोजन समिति के चेयरमैन दिलीप नारायण साहा, अध्यक्ष रमेन्दु होम चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष तपन प्रधान, सचिव कौशिक रॉय, एडवोकेट देवब्रत उपाध्याय समेत अन्य सदस्य पूजा की तैयारियों में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

