खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने किया घेराव
हावड़ा. दासनगर स्थित आरती कॉटन मिल के मैदान में आयोजित ‘नरेंद्र कप फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय विधायक और खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मिल के बाहर भाजपा सांसद की गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की. स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और रैफ की तैनाती की गयी. आरती कॉटन मिल कई महीनों से बंद है और मजदूरों का वेतन बकाया है. इसी मुद्दे पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने टूर्नामेंट के आयोजन पर आपत्ति जतायी. प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी और शमिक भट्टाचार्य के बीच बातचीत हुई.
भाजपा सांसद ने सवाल उठाया कि एक खिलाड़ी होकर आप खेल को क्यों बंद करना चाहते हैं? इसके जवाब में खेल राज्यमंत्री ने कहा कि वह खेल का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि बंद मिल और मजदूरों की समस्या पर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि वह इस मुद्दे को पहले ही संसद में उठा चुके हैं और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से भी चर्चा हुई है. केंद्र सरकार मिलों को पुनर्जीवित करने के लिए फंड आवंटित करेगी, लेकिन राज्य सरकार को भी कदम उठाने होंगे. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद माहौल शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया. इसके बाद शमिक भट्टाचार्य ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “ मैं यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि खेल को बढ़ावा देने आया हूं.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

