प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद को गये भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की घटना के खिलाफ बुधवार को बैरकपुर में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व वकील कौस्तव बागची के नेतृत्व में बैरकपुर मंडल दो की ओर से प्रदर्शन किया गया.
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर चिड़िया मोड़ से बैरकपुर रेलवे स्टेशन रोड तक एक विरोध रैली निकाली. फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरकपुर के सुकांत सदन सभागार के सामने एसएन बनर्जी रोड पर सड़क अवरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरोध हटाया. मौके पर बैरकपुर के पूर्व विधायक शीलभद्र दत्ता, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अहिंद्रनाथ बसु, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व वकील कौस्तव बागची, भाजपा बैरकपुर मंडल वन के अध्यक्ष गोविंदा घोष, बैरकपुर मंडल तीन के अध्यक्ष संतोष सिंह, टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व पार्षद ओम प्रकाश गोंड, बैरकपुर नगर पालिका के पूर्व पार्षद मिलन कृष्ण ऐश समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

