प्रतिनिधि, बारासात
अशोकनगर में हाल ही में किडनी तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. दो मुख्य आरोपियों में विकास घोष उर्फ शीतल और गुरुपद जाना उर्फ अमित की संपत्तियों की जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं.
दोनों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और उनकी तेजी से बढ़ी संपत्ति की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस के मुताबिक, शीतल और अमित पिछले तीन-चार वर्षों में किडनी तस्करी के जरिये बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है. शीतल ने अशोकनगर में महंगे मार्बल से बना दो मंजिला मकान तैयार किया और लाखों रुपये के गहने खरीदे. उसकी कुल संपत्ति करोड़ों रुपये में आंकी गयी है. वहीं, अमित ने पूर्व मेदिनीपुर में 50 लाख रुपये की जमीन खरीदी है. इन संपत्तियों का संबंध किडनी तस्करी से साबित होता है और वे इसका सही हिसाब नहीं दे पाते, तो पुलिस उनकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. अशोकनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि इस मामले में अब तक गिरफ्तार पांच आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां शीतल को दो दिनों की न्यायिक हिरासत और अमित समेत चार अन्य को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है