23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में एसआइआर प्रक्रिया के लिए तैयारियां पूरी

एसआइआर प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य ने बताया कि जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू हुई है.

एडीएम (जी) ने दी जानकारी

हुगली. एसआइआर प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य ने बताया कि जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में 2025 की मतदाता सूची के अनुसार कुल 47 लाख 75 हजार 99 मतदाता हैं. जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 5237 केंद्र बनाये गये हैं, जहां एसआइआर प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक बीएलओ नियुक्त किया गया है, जिनकी कुल संख्या 5237 है. इनके पर्यवेक्षण के लिए 524 बीएलओ सुपरवाइजर और 181 सहायक निर्वाचनी अधिकारी कार्यरत हैं, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों के अधीन कार्य कर रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नागरिकों की सुविधा के लिए सातों दिन कार्यरत सहायता केंद्र खोला गया है. एसआइआर से संबंधित किसी भी जानकारी या आवश्यकता के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है. निर्विघ्न एसआइआर संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की गयी हैं तथा जन माध्यमों के जरिये व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel