15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में पांच थानों की सीमा का सीमांकन प्रशासनिक फेरबदल पर राजनीतिक सवाल

अलीपुर और पार्क स्ट्रीट का क्षेत्रफल बढ़ा, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के थानों पर ही क्यों केंद्रित हुआ पुनर्गठन?

अलीपुर और पार्क स्ट्रीट का क्षेत्रफल बढ़ा, भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के थानों पर ही क्यों केंद्रित हुआ पुनर्गठन? कोलकाता. कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले 91 थानों में से पांच थानों की सीमाओं का अचानक सीमांकन किया गया है. इसे लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. जिन पांच थानों की सीमाएं बदली गयी हैं, उनमें अलीपुर, पार्क स्ट्रीट, वाटगंज, न्यू मार्केट और इकबालपुर थाने शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस नये सीमांकन के तहत अलीपुर और पार्क स्ट्रीट का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है, जबकि वाटगंज, न्यू मार्केट और इकबालपुर थानों का क्षेत्रफल घटा दिया गया है. वाटगंज और इकबालपुर थानों का एक बड़ा हिस्सा अलीपुर थाने के अंतर्गत आ गया है. इसके परिणामस्वरूप अलीपुर थाने का क्षेत्रफल काफी बढ़ गया है. वहीं, न्यू मार्केट का एक हिस्सा पार्क स्ट्रीट थाने के अंतर्गत लाया गया है. इस पुनर्गठन से थानों के पुलिस डिवीजन भी बदल गये हैं. इसके पहले वाटगंज पूरी तरह से पोर्ट डिवीजन के अंतर्गत आता था. अब यह अलीपुर के अंतर्गत आयेगा और न्यू मार्केट का जो हिस्सा पार्क स्ट्रीट के अंतर्गत आता था, वह सेंट्रल डिवीजन के अंतर्गत था. अब यह पूरा साउथ डिवीजन के अंतर्गत आ गया है. अचानक लिए गये इस फैसले से प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस के 91 थानों में से केवल भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले इन पांच थानों का ही पुनर्गठन क्यों किया गया, वह भी एसआइआर के बाद? विपक्ष का एक वर्ग आरोप लगा रहा है कि बड़े क्षेत्रफल और कम पुलिस बल वाले अन्य थानों का पुनर्गठन न करके केवल इन थानों की सीमाएं बढ़ाना किसी राजनीतिक समीकरण का हिस्सा हो सकता है. तृणमूल नेता तन्मय घोष ने इन बदलावों को नियमित प्रशासनिक फेरबदल बताया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लिया गया है. वहीं, भाजपा नेता सजल घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे सत्ताधारी पार्टी को राजनीतिक फायदा हो सकता है, लेकिन राज्य की कानून-व्यवस्था में कोई वास्तविक बदलाव नहीं आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel