कोलकाता. अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों पर एक बार फिर हमला हुआ. इस बार यह घटना दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुई. कथित तौर पर, अवैध निर्माण कार्य रोकने की कोशिश में पुलिस को प्रमोटर के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, एक कांस्टेबल की पिटाई की गयी और उसके हाथ में दांत काट कर उसे जख्मी कर दिया. यह घटना शुक्रवार को भांगड़ के उत्तर काशीपुर थाने के दक्षिण बामुनिया इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि दक्षिण बामुनिया इलाके में कई दिनों से एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. कई लोगों ने इस बारे में थाने में शिकायत भी की थी. शुक्रवार को उत्तर काशीपुर थाने से कुछ पुलिसकर्मियों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था. पुलिसकर्मी शुक्रवार को वहां गये और निर्माण कार्य रोकने को कहा, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
कथित तौर पर, जब पुलिसकर्मियों ने निर्माण कार्य रोकने को कहा तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. पहले थोड़ी बहस हुई, फिर आरोप है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. एसआइ मंज़ूर आलम मंडल और कांस्टेबल रवि रॉय घायल हो गये. एक आरोपी ने एक कांस्टेबल के शरीर पर दांत से काट लिया. अपने साथी को बचाने की कोशिश में एसआइ को भी हमलावरों ने पीटा. कथित तौर पर, उन्हें लाठियों और बांस से पीटा गया.
यह खबर उत्तर काशीपुर पुलिस थाने तक पहुंची. पुलिस बल ने तुरंत जाकर दो पुलिसकर्मियों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इधर, पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

