कोलकाता. प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के इएम बाइपास इलाके में एक युवती के साथ जबरन वाहन में बैठाकर मादक पदार्थ खिलाकर शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता मेडिकल जांच के लिए सहमति नहीं दे रही हैं और बार-बार अपने बयानों में बदलाव कर रही हैं, जिससे उसका बयान भी जांच के दायरे में आ गया है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता को घटनास्थल दिखाने और घटना का पुनर्निर्माण करने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने हर बार इसे करने से मना कर दिया. इसके कारण यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवती को कहां से गाड़ी में बैठाया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन उस समय किसी को गाड़ी में जाते हुए देखे जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला. युवती को अपहरण कर मैदान इलाके तक लाने वाले रास्ते का भी कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले में आरोपी अल्ताफ आलम को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पूछताछ में अल्ताफ आलम ने दावा किया कि वह घटना में शामिल नहीं था. और घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. पुलिस आरोपी के मोबाइल लोकेशन और युवती के बैंक स्टेटमेंट की भी जांच कर रही है. जांच अभी जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का स्पष्ट तथ्य सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

