22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख घटना का पुनर्निर्माण करेगी पुलिस

टेंगरा इलाके में एक मकान में एक किशोरी व दो महिलाओं के शव मिलने की घटना के बाद पुलिस ने तीनों की मौत से जुड़े रहस्यों से पर्दा हटाने की कोशिश शुरू कर दी है.

किशोरी की नाक व होंठ पर चोट के निशान

संवाददाता, कोलकाता

टेंगरा इलाके में एक मकान में एक किशोरी व दो महिलाओं के शव मिलने की घटना के बाद पुलिस ने तीनों की मौत से जुड़े रहस्यों से पर्दा हटाने की कोशिश शुरू कर दी है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में सीपी मनोज वर्मा ने संवाददाताओं को कई जानकारी दी. उन्होंने कहा : 15 वर्षीय किशोरी भी दे परिवार की सदस्य है. बुधवार को उसका शव उसकी मां और चाची के साथ बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी के मुंह से झाग निकल रहा था. कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि किशोरी के होंठ और नाक के नीचे चोट के निशान पाये गये हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चोट कैसे लगी. मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा किशोरी की मां और चाची (रोमी दे व सुदेशना दे) की कलाई की नसें कटी हुईं मिली. दोनों के गले पर भी चोट के निशान पाये गये. उनके पिता, चाचा (प्रणय डे और प्रसून डे) और छोटे चचेरे भाई (प्रदीप डे) एक सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार की रात उनकी कार ईएम बाईपास पर मेट्रो रेलवे ब्रिज के एक खंभे से टकरा गयी. सीपी ने कहा : टेंगरा की घटना का पुनर्निर्माण कराया जायेगा. चूंकि परिवार के दोनों सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए प्रक्रिया में देरी हो रही है. अभी पुनर्निर्माण करने में वे असमर्थ हैं. अगर प्रणय और प्रसून ठीक हो जाते हैं, तो जांचकर्ता उन्हें घटनास्थल पर ले जायेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिरकार घटना के समय हुआ क्या था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि दो महिलाओं और एक किशोरी के शव तीन अलग-अलग कमरों में पाये गये. वहां एक पेपर कटर भी था.

पुलिस को संदेह है कि इसका इस्तेमाल कलाई की नसें काटने के लिए की गयी होगी. सीपी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त किये गये हैं. उसमें छिपी हर जानकारी खंगाली जा रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. तीनों की मौत आखिरकार कैसे और कितने बजे हुई, यह उस रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगा.

सीपी ने कहा : टेंगरा कांड में पुलिस को जो भी जानकारी मिली है, उनमें अधिकतर जानकारी को जांच के सिलसिले में सार्वजनिक नहीं किया गया है. कुछ और जानकारी हमारे हाथ लगी है. अस्पताल में घायलों से मिले बयान की पुष्टि की जा रही है. जांच के लिए, हम इस समय सारी जानकारी जारी नहीं कर सकते.

अस्पताल में भर्ती बच्चे के हाथ में भी चोट लगी है. सीपी ने कहा कि प्रणय और प्रसून में से एक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. लेकिन दूसरे भाई को कुछ नहीं हुआ. चोट हादसे से पहले लगी या बाद में, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel