23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बस में छिनताई की घटना को लेकर पुलिस असमंजस में

कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के महताबपुर इलाके में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर छिनताई की घटना को लेकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गयाी है.

अब तक किसी ने दर्ज नहीं करायी है शिकायत

मामले की जांच शुरू

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के महताबपुर इलाके में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर छिनताई की घटना को लेकर पुलिस भी असमंजस में पड़ गयाी है. दरअसल छिनताई की घटना हकीकत में हुई है या फिर नही, या फिर किसी ने शरारत करके अफवाह और दहशत फैलाने की कोशिश की है. इसकी जांच की जा रही है. मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खां के अनुसार उन्हें फोन पर किसी ने जानकारी दी थी कि दो मोटरसाइकिलों पर पांच लोग आये थे. उनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और हाथों में बंदूक थी. इलाके से गुजर रही एक यात्री बस को उन्होंने पहले रोका और चालक के सिर पर बंदूक लगा दी. दो युवक बस में चढ़ गये और एक यात्री का बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. चेयरमैन सौमेन खां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची. इलाके में लगी सीसीटीवी के फुटेज को देखा लेकिन मामला स्पष्ट नही हो पाया. इसके अलावा बस के चालक, मालिक और जिस व्यक्ति का बैग छीना गया, उसने भी पुलिस में शिकायत नहीं की है. जिसके बाद पुलिस भी मामले को लेकर असमंजस में पड़ गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं सौमेन खां का कहना है कि जिसने भी इस तरह की हरकत की है, पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel