19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिशु अस्पताल से बच्चे की चोरी के मामले में आरोपी महिला को 25 तक पुलिस हिरासत

फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित बीसी राय अस्पताल से छह माह के बच्चे को चुराने के मामले में गिरफ्तार महिला सबीना बीबी उर्फ श्यामली मंडल को मंगलवार को सियालदह कोर्ट के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

घटना होने के बाद के कुछ ही घंटों में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुक्त कराया गया बच्चा मां के हवाले

कोलकाता. फूलबागान थाना क्षेत्र स्थित बीसी राय अस्पताल से छह माह के बच्चे को चुराने के मामले में गिरफ्तार महिला सबीना बीबी उर्फ श्यामली मंडल को मंगलवार को सियालदह कोर्ट के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान अदालत ने महिला को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक सरकारी वकील ने बताया कि उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा की एक महिला गत सोमवार को अपने छह माह के बच्चे को इलाज के लिए बीसी राय अस्पताल लायी थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी महिला से हुई. इस बीच, बच्चे को डॉक्टर से दिखवाने के बाद दवा लाने के लिए पीड़िता ने उस महिला के पास बच्चे को रख कर चली गयी. जब वह वापस लौटी, तो देखा कि महिला और बच्चा दोनों वहां नहीं हैं. इसके बाद फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर भांगड़ के निबुंधिया गांव से उक्त बच्चे को बरामद किया. बच्चे को चुराने के आरोप में सबीना बीबी उर्फ श्यामली मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को सियालदह अदालत में पेश करने पर उसे 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel