15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 को मेट्रो में यात्रा करेंगे पीएम मोदी, सड़क मार्ग से जायेंगे दमदम

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

कोलकाता मेट्रो की तीन नयी लाइनों का करेंगे उद्घाटन कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो की तीन नयी लाइनों का उद्घाटन करेंगे और खुद भी मेट्रो यात्रा कर आम यात्रियों का अनुभव साझा करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री सबसे पहले हवाई अड्डे से जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. वहीं से सेवा का औपचारिक उद्घाटन होगा. पीएम जेसोर रोड से जयहिंद (एयरपोर्ट) स्टेशन तक सफर करेंगे और फिर उसी मार्ग से लौटकर सड़क मार्ग से दमदम जायेंगे. दमदम सेंट्रल जेल मैदान में उनकी प्रशासनिक बैठक और राजनीतिक सभा आयोजित होगी. जानकारी के मुताबिक, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है, उनकी रूपरेखा ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते तैयार की गयी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की 43 परियोजनाएं अटकी हुई हैं. राज्य सरकार की कोई ठोस भूमि नीति नहीं है. जब घोषणा कर दी जाती है कि एक इंच भी नयी जमीन नहीं दी जायेगी, तो परियोजनाएं आगे कैसे बढ़ेंगी? भट्टाचार्य ने कहा कि सेक्टर-5 और कोलकाता के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी भी चिंगरीघाटा समस्या के कारण अटकी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक-मंत्री और पुलिस प्रशासन के असहयोग से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel