21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने शुक्रवरा को दमदम के जेसोर रोड में आयोजित कार्यक्रम से जिन परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया

मेट्रो की नयी परियोजनाओं से बदलेगी शहर की सूरत

संवाददाता, कोलकाताप्रधानमंत्री ने शुक्रवरा को दमदम के जेसोर रोड में आयोजित कार्यक्रम से जिन परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया, उनमें मुख्य रूप से कोलकाता मेट्रो रेलवे की तीन नयी मेट्रो लाइनें हैं, जिसकी लागत चार हजार करोड़ से ज्यादा है. इसमें इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर (ग्रीन लाइन) की सियालदह से एस्प्लेनेड सेक्शन, बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन (ऑरेंज लाइन), नोआपाड़ा-जय हिंद विमान बंदर सेक्शन (एलो लाइन ) और हावड़ा मेट्रो स्टेशन का एक सबवे हैं. श्री मोदी ने उक्त नयी लाइनों पर तीन नयी मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही मोदी जी ने छह लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे, एनएच 12 का भी शिलान्यास किया. साथ ही उक्त नयी मेट्रो लाइनों में विश्व स्तरिय सुविधाओं से लैस सात मेट्रो स्टेशनों का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया. शुक्रवार को मोदी ने जिन नयी परियोजनाओं को कोलकातावासियों को समर्पित किया, उसकी लागत लगभग 5200 करोड़ है. इन परियोजनाओं की खास बातें :

सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन

इसमें ग्रीन लाइन कॉरिडोर में बने 2.45 किमी लंबे सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन को तैयार करने में 1185 करोड़ है, इस सेक्शन के तैयार होने से अब हावड़ा मैदान साल्टलेक सेक्टर-5 जुड़ जायेगा. मेट्रो से हावड़ा और सियालदह तक का सफर 45 मिनट की जगह अब मात्र 11 मिनट में हो सकेगा.

बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन

ऑरेज लाइन मेट्रो कॉरिडोर में 4.39 किमी लंबे बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय सेक्शन को तैयार करने में 875 करोड़ की लागत आयी है. इससे कवि सुभाष से बेलेघाट तक मौजूदा लाइन का विस्तार होगा. बेलेघाटा से कवि सुभाष तक की यात्रा अब मात्र 23 मिनट में पूरी होगी. कोलकाता, उत्तर 24 परगना जिलों के निवासियों को इस लाइन से काफी लाभ होगा.मेट्रो के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग :राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष-पश्चिम बंगाल विधानसभा शुभेंदु अधिकारी, सांसद शमिक भट्टाचार्य मुख्यरूप से मौजूद रहे. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर उपस्थित थे. जबकि सियालदह स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व रेलवे प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा उपस्थित थे.

नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर सेक्शन

येलो लाइन कॉरिडोर में बने 6.77 किमी लंबी नोआपाड़ा-जय हिंद बिमान बंदर सेक्सन को तैयार करने में 1866 करोड़ की लागत आई है. अब कोलकाता एयरपोर्ट सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जायेगा. हावड़ा मैदान और खुदीराम बोस मेट्रो स्टेशन से भी लोग जाम मुक्त कम समय में हवाई अड्डा पहुंच सकेंगे. इस लाइन के तैयार होने से दमदम कैंटोमेंट में इंटरचेंज से शहर और उपनगरों तक आसान और आरामदायक कनेक्टिविटी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel