खड़गपुर.पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा और खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुए दो पृथक सड़क हादसों में तीन लोग जख्मी हो गये. पहली घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यमापुरा इलाके में हुई और दूसरी घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चांगवाल इलाके में हुई. दोनों इलाकों में पिकअप और ट्रक एक दूसरे से टकरा गये. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के कारण दोनों इलाके में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थितियों को सामान्य किया. पुलिस ने चारों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है