कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में गुरुवार को दो अलग-अलग याचिका दायर कर उत्तर बंगाल के नागराकाटा में इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) से जांच कराने का अनुरोध किया गया है. जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित नागराकाटा के दौरे के वक्त भीड़ के हमले में खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष घायल हो गये थे. न्यायमूर्ति कौशिक चंदा की पीठ ने एनआइए से जांच संबंधी याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया. याचिकाकर्ता के वकील सायन चट्टोपाध्याय ने अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी) अधिनियम के तहत मामला शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया, क्योंकि खगेन मुर्मू एसटी समुदाय से हैं. एक अन्य याचिका में अनुरोध किया गया कि राज्य सरकार की जांच में विश्वास की कमी का हवाला देते हुए जांच को पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआइ को हस्तांतरित कर दिया जाये. दोनों याचिकाओं पर 14 अक्तूबर को सुनवाई होने की संभावना है. दोनों भाजपा नेता गत सप्ताहांत हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित नागराकाटा क्षेत्र का दौरा करने गये थे. इस बारिश ने दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के कई जिलों में तबाही मचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

