सिर में लगी है गंभीर चोट एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र में गोपाल पूजा का चंदा नहीं देने पर एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. घायल का नाम गौतम इंद्र है. हमले का आरोप पूजा कमेटी के सदस्यों पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह घटना रविवार रात की है.
पीड़ित गौतम इंद्र का आरोप है कि राजा चक्रवर्ती, उसके पिता देवाशीष चक्रवर्ती, उसके दोस्त साहेब गोपाल पूजा के लिए चंदा मांगने उसके घर आये थे. वे 500 रुपये मांग रहे थे. उसने कहा कि वह शाम को 100 रुपये दे देगा. कुछ देर बाद वे फिर घर आये और अपशब्द बोलने लगे.
विरोध करने पर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. उसे लहूलुहान हालत में शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर आठ टांके पड़े. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी देबाशीष को गिरफ्तार कर लिया. उधर, आरोपी देबाशीष ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उसका कहना है कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गयी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है