स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप
संवाददाता, सुंदरवन.
रायदीघी के नगेंद्रपुर पंचायत क्षेत्र के श्रीधरपुर इलाके में दिनदहाड़े मैंग्रोव पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी में पेड़ों को ट्रकों में भरकर विभिन्न जगहों पर बेच दिया जा रहा है. सर्दियों में ईंटभट्ठों के लिए बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं. दक्षिण 24 परगना की डीएफओ निशा गोस्वामी ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल बड़े पैमाने पर पौधरोपण का निर्देश देती हैं, और प्रशासन व वन विभाग द्वारा सुंदरवन में सुरक्षा के सख्त कदम उठाए जाते हैं.
स्थानीय निवासी रबीन हालदार और अमूल्य दास ने बताया कि असामाजिक तत्व मछली पालन के लिए अवैध घेराबंदी की तैयारी में हैं, जिससे सुंदरवन को गंभीर नुकसान हो सकता है. सावित्री बैद्य और मयना सरदार ने पुलिस और प्रशासन की अनदेखी पजगी जर नारातायी. विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है. माकपा नेता कांति गांगुली ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस घटना ने सुंदरवन की पर्यावरणीय सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. पुलिस और वन विभाग मामले की जांच में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

