हुगली : सड़क जाम कर प्रदर्शन मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
हुगली.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर कथित हमले और थाने में शिकायत दर्ज न किये जाने के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंदननगर के तालडांगा मोड़ पर सड़क जाम किया. पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जला कर करीब 40 मिनट तक रास्ता अवरुद्ध रखा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.मौके पर सुरेश साव, गोपाल उपाध्याय सहित चंदननगर और चुंचुड़ा के कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.बैरकपुर में भी भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
बैरकपुर.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर शनिवार रात पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर हुए हमले के विरोध में रविवार को बैरकपुर-बारासात रोड के जफ्फरपुर इलाके में भाजपा समर्थकों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया और हमले की घटना की निंदा की. मौके पर भाजपा नेता और हाइकोर्ट के अधिवक्ता कौस्तुभ बागची, भाजपा के डॉक्टर सेल के को-कन्वेनर डॉ चंद्रमणि शुक्ला, बैरकपुर मंडल वन के अध्यक्ष गोविंद घोष, बैरकपुर मंडल तीन के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे. कुछ देर तक सड़क अवरुद्ध रहने के बाद मौके पर पहुंची टीटागढ़ थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. मौके पर कौस्तुभ बागची ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी सरकार हमेशा के लिए नहीं रहती और परिवर्तन अवश्य आता है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.मेदिनीपुर व सालबनी में सड़क अवरोध
खड़गपुर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा किये गये हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेदिनीपुर शहर और सालबनी के काचरी रोड इलाके में सड़क जाम कर और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता की गाड़ी में आग लगाकर उनकी हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की राज्य प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये गये. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दावों की पुष्टि करने व आरोपियों की पहचान करने के लिए घटना के वीडियो फुटेज की जांच की जायेगी.
शुभेंदु के काफिले पर हमले के खिलाफ संदेशखाली में रैली
राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले की घटना के विरोध में रविवार को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा ने रैली निकाली. लेकिन अर्जुन सिंह रैली में शामिल हुए बिना ही लौट गये. इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राणा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की वहां एक सभा में शामिल हुए थे. लेकिन रैली के समय वह नजर नहीं आये. हालांकि इस मामले में अर्जुन सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. वहीं, भाजपा के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के संयोजक विकास सिंह ने कहा है कि अर्जुन सिंह को केवल पार्टी की सभा में ही शामिल होना था, इसलिए वह रैली में नहीं दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

