कोलकाता. ईएम बाइपास कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकार क्षेत्र में आने के बाद अब निगम इसकी देखरेख कर रहा है. ईएम बाइपास इलाके में पहली बार पार्क जोन तैयार किया जा रहा है. यहां तीन पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे. इन तीन क्षेत्रों में 90 वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. इसी सप्ताह केएमसी में होने वाले मेयर इन काउंसिल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जायेगा. प्रस्ताव पारित होने के बाद निगम के पार्किंग विभाग की ओर से अगला कदम उठाया जायेगा. उधर, निगम के पार्किंग विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईएम बाइपास के अजयनगर, घोषपाड़ा और मुकुंदपुर में निगम के पार्किंग जोन के लिए जमीन की पहचान की गयी है. पार्किंग एजेंसी नियुक्त करने के लिए जल्द निगम की ओर ई-टेंडर भी जारी किया जायेगा. इसके अलावा महानगर के इन पार्किंग जोन गरचा रोड, हिंदुस्तान पार्क, लेक एवेन्यू, डोवर लेन, विश्व बांग्ला सरणी, गरियाहाट समेत कुल 14 पार्किंग स्थल के लिए नयी एजेंसी नियुक्त किये जाने के लिए भी ई-टेंडर जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

