बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा स्थित चंडीगढ़ स्पेशल कैडर एफपी स्कूल में मंगलवार को अभिभावकों ने तीन शिक्षकों को स्कूल के कमरे में बंद कर ताला लगा दिया. बताया गया कि स्कूल में करीब 150 छात्र हैं और पूरे विद्यालय का संचालन केवल तीन शिक्षकों के सहारे होता है. इसी बीच एसआइआर कार्य शुरू होने पर इन तीनों शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप दी गयी थी.
जैसे ही मंगलवार सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे, नाराज अभिभावकों ने उन्हें कक्षा के कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. अभिभावकों का कहना था कि अगर तीनों शिक्षक एसआइआर के काम में चले जायेंगे, तो छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो जायेगी. उनका कहना था कि शिक्षकों का काम पढ़ाना है, न कि मतदाता सूची से जुड़ा प्रशासनिक कार्य करना. उधर, घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त बीडीओ और गाइघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को कमरे से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की सूचना संबंधित शिक्षा विभाग को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

