संवाददाता, कोलकाता
यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की ओर प्रोत्साहित करने और मेट्रो सेवाओं में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोलकाता मेट्रो रेलवे ने एक नयी पहल की है. इसके तहत रविवार, 16 नवंबर को ग्रीन लाइन के चार प्रमुख स्टेशनों- एस्प्लेनेड, महाकरण, सिटी सेंटर और सेंट्रल पार्क पर केवल एक बुकिंग काउंटर ही खोला जायेगा. शेष सभी टिकट काउंटर उस दिन बंद रहेंगे.
इस कदम के जरिये मेट्रो प्रशासन नो बुकिंग काउंटर प्रणाली को आगे बढ़ाना चाहता है. यात्रियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपने स्मार्टफोन की मदद से आमार कोलकाता मेट्रो एप का उपयोग करें और स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों से टोकन, स्मार्ट कार्ड या मोबाइल क्यूआर टिकट खरीदें. इसके साथ ही यात्री इन मशीनों के माध्यम से अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी कर सकेंगे. अधिकारियों के अनुसार, यह प्रयोगात्मक कदम यात्रियों को डिजिटल भुगतान और स्वचालित टिकटिंग प्रणाली की ओर आकर्षित करेगा, जिससे मेट्रो यात्रा और अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

