संवाददाता, बैरकपुर.
बैरकपुर कमिश्नरेट के महत्वपूर्ण फ्लाईओवर में से एक सोदपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) है. पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार से फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया है. इस कारण फ्लाईओवर से ट्रैफिक रूट वन-वे कर दिया गया है, जहां मध्यमग्राम की तरफ से आने वाले वाहन फ्लाईओवर से बीटी रोड की तरफ जा सकते हैं, लेकिन वहीं सोदपुर से आने वाले वाहन ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. बीटी रोड पर गिरजा मोड़ से आठ नंबर रेल गेट होकर राशमनि मोड़ होकर केयामोड़, अमरावती होकर मध्यमग्राम रोड जायेंगे. ट्रैफिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गिरजा मोड़ से राशमनी मोड़ की तरफ वन-वे यातायात रहेगा, जो रेल फाटक नंबर आठ से होकर जायेगा. विपरीत दिशा में रासमणि मोड़ से गिरजा मोड़ की तरफ कोई वाहन नहीं आयेगा. मंगलवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इलाके का जायजा लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि फ्लाइओवर की मरम्मत अगले दो महीने तक जारी रहेगा, इसलिए ट्रैफिक मूवमेंट को कंट्रोल किया जा रहा है. सोदपुर के बीटी रोड रोड से मध्यमग्राम जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कनेक्शन यह ब्रिज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

