ePaper

मुर्शिदाबाद के जलंगी में एक की मौत, परिवार ने कहा- एसआईआर के नोटिस से तनाव में थे अक्षत अली मंडल

21 Jan, 2026 5:40 am
विज्ञापन
Akshat Ali Mondal Dead Due To SIR Notice Stress News Murshidabad West Bengal

मुर्शिदाबाद में फिर एक व्यक्ति की मौत का आरोप एसआईआर पर लगा है. फोटो : AI

पश्चिम बंगाल में फिर एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसके लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवजीन (एसआईआर) को जिम्मेदार ठहराया गया है. परिवार का आरोप है कि एसआईआर हियरिंग का नोटिस मिलने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.

विज्ञापन

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी इलाके में मंगलवार सुबह एक अधेड़ की मौत हो गयी. उसके परिवार ने कहा है कि एसआईआर के नोटिस की वजह से वह तनाव में थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार का आरोप है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से संबंधित नोटिस की वजह से ही उसकी मृत्यु हुई है.

एसआईआर नोटिस में 6 बच्चों की बात से घबराया था अक्षत

मृतक की पहचान नोदापाड़ा गांव के अक्षत अली मंडल के रूप में हुई है. परिवार ने कहा है कि नोटिस में कहा गया था कि उनके बच्चों की संख्या 6 से अधिक है. यह जानकारी गलत थी. इसलिए वह घबरा गये थे. परिजनों ने बताया कि मंडल अकेले रहते थे, जबकि उनके 5 बेटे राज्य के बाहर और विदेश में काम करते हैं.

मृत्यु से 3 दिन पहले मिला था नोटिस, दहशत में थे मंडल

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि नोटिस की वजह से उन्हें गंभीर चिंता हुई, क्योंकि वह बेटों की वापसी की व्यवस्था करने और अधिकारियों के सामने पेश होने तथा जरूरी दस्तावेज को लेकर चिंतित थे. नोटिस मिलने के कुछ ही दिनों में वह बीमार पड़ गये. उन्हें सादिखरदियार ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंडल की पत्नी शरीफा बीबी ने बताया कि उनकी मृत्यु से 3 दिन पहले उनको नोटिस मिला था. तब से उनके पति लगातार दहशत में थे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अक्षत कुमार मंडल के 4 बेटे रहते हैं केरल में

मंडल के 4 बेटे केरल में काम करते हैं. एक सऊदी अरब में रहता है. केरल में रहने वाले बेटों ने 27 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए वापसी की टिकट ले ली थी. विदेश में रहने वाला बेटा इस सुनवाई में शामिल होने में असमर्थ था. पंचायत प्रधान महाबुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि नोटिस में मंडल के बेटों की गलत संख्या ने उसकी चिंता बढ़ा दी थी.

एसआईआर नोटिस के प्रोसेस पर सवाल उठा रहे लोग

अक्षत अली की मौत के बाद इलाके में आक्रोश और अशांति है. लोग एसआईआर नोटिस के प्रोसेस पर सवाल उठा रहे हैं. राज्य युवा कांग्रेस के सचिव यूसुफ अली ने इसे ‘अमानवीय’ करार दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है. लोगों ने अपील की है कि नोटिस जारी करते समय अधिक संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं, ताकि भविष्य में किसी को जानलेवा मानसिक तनाव का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें

एसआईआर के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़कर सीईओ बंगाल के ऑफिस की ओर बढ़े कार्यकर्ता

SIR सुनवाई के लिए कोलकाता में पेश हुए इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बोले- एसआईआर से किसी को नुकसान नहीं

नदिया में बीजेपी की परिवर्तन जनसंकल्प सभा में गरजे शुभेंदु अधिकारी, टीएमसी पर लगाये गंभीर आरोप

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सेना को ऑब्जेक्शन, गवर्नर से की शिकायत

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें