तीन यात्री घायल, हादसे के बाद लॉरी चालक हिरासत में
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र के श्रीनगर इलाके में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-117 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें टोटो चालक की मौत हो गयी और तीन यात्री घायल हो गये. मृतक की पहचान हरेन मंडल (68) के रूप में हुई है, जो श्याम बसुरचक इलाके का निवासी था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह एक ही परिवार के चार लोग टोटो से यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक लॉरी ने नियंत्रण खोकर टोटो को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बचाकर कुलपी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने वहां हरेन मंडल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन यात्रियों का इलाज जारी है. पुलिस ने लॉरी को जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

