कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अनिर्वान सरकार (37) है. गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने आरोपी को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार व्यक्ति अनिर्वान सरकार पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थाना के मनोहरपुर का निवासी है. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन समेत आधार कार्ड जब्त किये है. गत 17 जून को विधाननगर साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 319(2)/318(2)/316(2)/61(2)/111(4)/111 (6) के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के सहारे उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर संपत्ति का गबन किया है. पुलिस उसके सहारे इसमें लिप्त अन्य के बारे में पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

