15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती का शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में एक अरेस्ट

युवती का शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में एक अरेस्ट

कोलकाता. महानगर के ईएम बाइपास इलाके में शुक्रवार रात एक युवती (28) को जबरन वाहन में बैठा कर और मादक पदार्थ खिलाकर शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अल्ताफ आलम (24) के रूप में हुई है. वह गार्डेनरीच इलाके का निवासी है. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने उसे शनिवार देर रात गिरफ्तार किया.पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह प्रगति मैदान थाना अंतर्गत ईएम बाइपास के पास एक बस स्टॉप पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. उसी समय एक कार वहां रुकी, जिसमें तीन युवक सवार थे. पीड़िता ने बयान दिया है कि उनमें से एक युवक उसके साथ पिछले तीन महीने से बातचीत कर रहा था और उसी पहचान का लाभ उठा कर उसे जबरन कार में खींच लिया गया. आरोप है कि कार में ले जाने के बाद युवती को मादक पदार्थ खिलाया गया और उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया गया. बाद में आरोपी युवक उसे मैदान क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने युवती को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्रगति मैदान थाने की पुलिस को भी को सूचना दी गयी. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का गोपनीय बयान दर्ज कराया. पीड़िता के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर प्रगति मैदान थाना में मामला दर्ज किया गया. जांच में जुटी पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और पीड़िता द्वारा बताये गये सुरागों के आधार पर गार्डेनरीच इलाके में छापेमारी की और आलम को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस अन्य दो आरोपियों की भी तलाश में जुटी है. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि इस जघन्य घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel