कोलकाता. राजारहाट के पाथरघाटा पंचायत ऑफिस में तृणमूल की महिला पंचायत प्रधान की पिटाई करने व उनके बाल पकड़ कर घसीटने के आरोप में बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. टेक्नोसिटी थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुभाष मंडल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक जमीन को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई. पाथरघाटा ग्राम पंचायत के चकपचुरिया मंडल पाड़ा की रहने वाली कृष्णा मंडल को ज़मीन का सरकारी पट्टा मिला था. फिर वह वहां घर बना रही थी. उसने आरोप लगाया कि पंचायत सदस्य दीपू मंडल, पंचायत प्रधान पिंकी मंडल और प्रधान के पति शशांक मंडल कंस्ट्रक्शन के काम में रुकावट डाल रहे थे. जमीन के कानूनी कागज़ात होने के बावजूद जब भी उसने कंस्ट्रक्शन का काम करने की कोशिश की, तो उन्हें धमकाया गया. फिर कृष्णा मंडल ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, जब कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने वाली थी, तो उसे पंचायत ऑफिस बुलाया गया. जब कृष्णा मंडल के परिवार के लोग पंचायत ऑफिस में पहुंचे, तो वहां पंचायत प्रधान पिंकी मंडल से विवाद हो गया. आरोप है कि कृष्णा मंडल के परिजन मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने लगे थे, तो पिंकी मंडल ने विरोध किया. आरोप है कि इसके बाद पंचायत प्रधान के बालों से घसीटा गया और जमकर पीटा गया. मौके पर राजारहाट न्यूटाउन के विधायक तापस चट्टोपाध्याय पहुंचे थे. उन्होंने प्रधान को लेकर टेक्नोसिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

