कोलकाता. कानूनी प्रतिबंधों के बावजूद फर्जी दस्तावेज तैयार कर संपत्ति बेचने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम प्रभा देवी सराफ बताया गया है. प्रभा देवी पर आरोप है कि उसने पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक प्रॉपर्टी को दो करोड़ सात लाख रुपये में बेच दिया, जबकि उस संपत्ति की बिक्री पर कानूनी रोक लगी हुई थी. पीड़ित व्यक्ति ने जब इस धोखाधड़ी की जानकारी पायी, तो उसने पार्क स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर लालबाजार के एंटी-फ्रॉड विभाग ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि सौदा नकली दस्तावेजों के सहारे किया गया था. इसके बाद पुलिस ने प्रभा देवी सराफ को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

