पत्नी और बेटा नहीं थे घर में
संवाददाता, हावड़ा.
लिलुआ थाना अंतर्गत तांती पाड़ा में एक वृद्ध ने अपने घर में आग लगाकर करीब के बाग में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम अरुण राय (62) है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की कोशिश केे बाद घर में लगी आग को बुझाया गया, लेकिन इस अग्निकांड में पूरा घर जल गया है. अरुण राय यहां अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे. दोनों घर पर नहीं थे और एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए ठाकुर नगर गये थे. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात को पड़ोसियों ने घर से आग निकलते देखकर पुलिस और दमकल को खबर दी. मौके पर पहुंची ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन पुलिस को घर के अंदर से कोई नहीं मिला. मकान मालिक अरुण राय को खोजने का काम शुरू हुआ. इसी बीच दमकल कर्मी पानी लेने के लिए पास के एक तालाब के पास गये. दमकलकर्मियों ने देखा कि तालाब के पास एक वृद्ध का शव फंदे से लटक रहा था. शव की शिनाख्त अरुण राय के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आखिर उन्होेंने ऐसा क्यों किया, यह जांच का विषय है. पुलिस का अनुमान है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह कारण हो सकता है. माना जा रहा है कि पहले वृद्ध ने अपने घर में आग लगायी बाद में आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है