9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचसायर : फ्लैट से वृद्धा का हाथ-पैर बंधा शव बरामद

महानगर के पंचसायर इलाके में स्थित एक आवासीय फ्लैट से एक वृद्धा का हाथ-पैर बंधा हुआ शव बरामद हुआ है.

बाहर से बंद था मेन गेट का दरवाजा, घटना के बाद से एक नौकरानी फरार

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के पंचसायर इलाके में स्थित एक आवासीय फ्लैट से एक वृद्धा का हाथ-पैर बंधा हुआ शव बरामद हुआ है. घटना दक्षिण कोलकाता के न्यू गरिया स्थित पंचसायर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह की है. मृतका की पहचान बिजया दास (79) के रूप में हुई है. सूचना पाकर पंचसायर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को घर में गत 17 अगस्त को काम पर रखी गयी नयी नौकरानी पर संदेह है, जो घटना के बाद से फरार है. वहीं, पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में सिर पर वार करने के बाद गला घोंट कर हत्या किये जाने की बात कही गयी है. वृद्धा के हाथों से सोने के चार चूड़ी, दोनों कान की बाली व तीन सोने की अंगूठी गायब है. पुलिस ने घर के आसपास लगे कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से फरार नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है.

वृद्धा अपने पति प्रशांत दास के साथ मकान में रहती थीं. शुक्रवार सुबह जब नौकरानी घर में काम करने आयी, तो अंदर का दृश्य देख कर स्तब्ध रह गयी. उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां जुट गये. लोगों ने देखा कि वृद्धा कमरे में मृत पड़ी थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था. सिर से खून निकल कर मेज पर बह रहा था.

संदिग्ध नौकरानी ने मकान में घुसते ही बंद कर दिया सीसीटीवी कैमरा : पुलिस को जांच में पता चला है कि वृद्धा की हत्या करीब 36 घंटे पहले की गयी थी. गत 17 अगस्त से दूसरी नौकरानी यहां काम करने आयी थी. वह यहां गुरुवार सुबह सात बजे पहुंची थी. इसके बाद सभी सीसीटीवी कैमरे 7.12 बजे बंद कर दिये गये. वृद्धा की हत्या गुरुवार सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे के बीच में होने का अनुमान है. उसी मकान के एक दूसरे कमरे में वृद्धा के बीमार पति को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा था. इस कारण वह कुछ भी नहीं कर सके. आशंका है कि वृद्धा की हत्या लूटपाट के इरादे से की गयी है. वृद्धा के मुंह पर टेप इसलिए चिपकाया गया था, ताकि वह चीख न सके. वृद्धा लाठी लेकर चलती थी. आशंका है कि उसी लाठी से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या की गयी है. इस मामले में पुरानी नौकरानी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel