सोनारपुर. दक्षिण 24 परगना जिले के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 में डेंगू को लेकर दहशत फैल गयी है. इलाके में एक के बाद एक बुखार के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर डेंगू मच्छर के लार्वा पाये गये. सड़कों के किनारे जमे कचरे और गंदे नालों में लार्वा तेजी से पनप रहे हैं. कई खाली प्लॉटों में पानी जमा होने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. हाल में दो लोगों की डेंगू से मौत की खबर ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण के बाद नगरपालिका को कई सुझाव दिये हैं, जिनमें नियमित नाले की सफाई, जमे पानी पर केरोसिन या तेल का छिड़काव और प्रभावित इलाकों में घर-घर जांच शामिल है. अधिकारी ने कहा कि जरूरी कदम उठाये जाने पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता है. नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि लार्वा मिले सभी स्थानों को साफ किया गया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

