20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा के सीएम ने दुर्गापुर की दुष्कर्म पीड़िता के पिता से की बात

माझी ने ममता बनर्जी से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का किया आग्रह

माझी ने ममता बनर्जी से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का किया आग्रह

कोलकाता/भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई मेडिकल छात्रा के पिता से फोन पर बात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. माझी ने शनिवार रात पीड़िता के पिता से कहा, ‘‘आपकी बेटी के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ. मैं उस पिता की मानसिक स्थिति को समझ सकता हूं जिसकी बेटी के साथ ऐसा भयानक हादसा हुआ. इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह आपके साथ है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस समय इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि पीड़िता जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जीने की स्थिति में आ सके. उन्होंने बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आग्रह किया है. माझी ने कहा कि ओडिशा के एक वरिष्ठ अधिकारी पश्चिम बंगाल सरकार के संपर्क में हैं और सभी आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बालासोर जिले के पुलिस अधीक्षक को दुर्गापुर पुलिस से संपर्क में रहने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिये.पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए सहानुभूति और सहायता के लिए आभार व्यक्त किया. इससे पहले शनिवार को माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी बनर्जी से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel