19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा मैदान से मेट्रो सेवा शुरू होने से दो रूटों में बसों की संख्या कम

हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक तक मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद बस मालिकों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

संवाददाता, हावड़ा.

हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक तक मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद बस मालिकों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हावड़ा मैदान से पार्क स्ट्रीट और सियालदह के लिए खुलने वाली बसों की संख्या निरंतर कम हो रही है. बताया जा रहा है कि सॉल्टलेक तक मेट्रो सेवा शुरू होने से बस से जाने वाले यात्री अब मेट्रो से पार्क स्ट्रीट और सियालदह जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हावड़ा मैदान- सियालदह, हावड़ा मैदान- पार्क स्ट्रीट जाने वाली बसों की संख्या पहले 45 थी, जो अब घटकर 17 पर आ गयी है. यात्रियों की संख्या घटकर एक चौथाई होने पर बस मालिकों ने बस सेवा को बंद कर दिया है. बसों की संख्या कम होने से 20 से अधिक चालक और खलासी बेरोजगार हो गये हैं. पिछले दिनों इन रूटों के बस मालिकों ने मंत्री अरूप राय से मुलाकात कर अपनी पीड़ा जाहिर की है. बस मालिकों ने मंत्री से वैकल्पिक मार्ग पर बस चलाने की गुजारिश की है. बस मालिकों ने मंत्री से कहा कि जिन रूटों पर मेट्रो सेवा शुरू हो गयी है, वहां बस चलाने में मुनाफा नहीं है. इसलिए जिन रूटों पर मेट्रो सेवा नहीं है, उन रूटों की परमिट दी जाये. मंत्री ने बस मालिकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मसले को लेकर आरटीओ से बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel