हावड़ा. जल-जमाव और घर के सामने कचरे की सफाई नहीं होने से परेशान शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है. हावड़ा नगर निगम इस समस्या से निबटने के लिए कैमरे की मदद ले रही है. कैमरे में जल-जमाव और कचरा फैलने की तस्वीरें कंट्रोल रूम में आते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंच जायेंगे. जानकारी के अनुसार, शहरी अंचल के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री अरूप राय ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की. इसी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जायेगी. इस मौके पर सांसद प्रसून बनर्जी, निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. डॉ चक्रवर्ती ने कहा शुरुआत में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पानी और कूड़ा जमा होने की तस्वीर कंट्रोल रूम में देखते ही कर्मचारी वहां पहुंच जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है