हावड़ा. श्रमिक बुधवार की सुबह जब अपने काम पर पहुंचे तो बाली स्थित महादेव जूट मिल का गेट बंद पाया. गेट पर मिल बंद का नोटिस चस्पा था. इसकी खबर फैलते ही काफी संख्या में मिल के श्रमिक गेट पर पहुंचे और सुबह से ही महादेव जूट मिल के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि श्रमिकों के प्रदर्शन के दौरान मिल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में मिल में काम जारी रखने पर सहमति बनी. बैठक के बाद बंगाल चटकल मजदूर यूनियन के महासचिव मंगल बेन बंशी ने बताया कि मिल में दोनों शिफ्ट में पांच-पांच घंटे ही काम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

