कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य के करीब 26 हजार शिक्षक व गैर-शिक्षक नियुक्तियां रद्द हो गयीं हैं. राज्य सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी बीच, राज्य सरकार गैर-शिक्षक पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है. गुरुवार को राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया है कि स्कूलों में गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अगले सप्ताह विज्ञप्ति प्रकाशित की जायेगी और इससे पहले विभाग ने नियुक्ति संबंधी नियम जारी किये हैं. राज्य की ओर से लाइब्रेरियन, क्लर्क और ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग नियम जारी किये गये हैं. इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित कई नियम और विनियम भी प्रकाशित किये गये हैं. कार्य अनुभव के आधार पर तीनों पदों पर अतिरिक्त अंक प्रदान किये जायेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अतिरिक्त लाभ होगा. लाइब्रेरियन और क्लर्क की नियुक्ति के लिए अंतिम मेरिट सूची में शैक्षणिक योग्यता को महत्व दिया गया है. बताया गया है कि लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी और इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लिखित परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार ओएमआर की डुप्लिकेट कॉपी ले सकेंगे. लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर पैनल तैयार किया जायेगा. मेरिट सूची क्षेत्रवार प्रकाशित की जायेगी. बताया गया है कि अंतिम पैनल प्रकाशित होने के बाद इसकी वैधता एक वर्ष की होगी. विभाग ने बताया कि इन तीनों पदों के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. कहा गया है कि जिस वर्ष विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है, उस वर्ष की 1 जनवरी तक आवेदक की आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. बताया गया है कि नियुक्ति नियम प्रकाशित होने के बाद अब एसएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह स्कूलों में क्लर्क और ग्रुप डी के पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना प्रकाशित होने की संभावना है. गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में लाइब्रेरियन के पद के लिए नियुक्ति नियमों की अधिसूचना प्रकाशित की है. लिखित परीक्षा पर 75 अंक, शैक्षणिक योग्यता पर 10 अंक, समान अनुभव यानी कार्य अनुभव पर पांच अंक मिलेंगे. लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए मौखिक साक्षात्कार पर 10 अंक होंगे. स्कूलों में क्लर्क के पद पर नियुक्ति के लिए भी राज्य द्वारा नियम प्रकाशित किये गये हैं. क्लर्क पद के लिए अंतिम पैनल लिखित परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, साक्षात्कार और कंप्यूटर ज्ञान के अनुभव के आधार पर तैयार की जायेगी. लिखित परीक्षा के 60 अंक, शैक्षणिक योग्यता के 10 अंक, कार्य अनुभव के अधिकतम 5 अंक, साक्षात्कार के 10 अंक और कंप्यूटर ज्ञान के 15 अंक निर्धारित होंगे. ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए पैनल भी लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर ही बनेगा. ग्रुप डी के पदों के लिए शैक्षणिक अंक महत्वपूर्ण नहीं होंगे. लिखित परीक्षा 40 अंकों की, साक्षात्कार 5 अंकों का और कार्य अनुभव के आधार पर अधिकतम 5 अंक निर्धारित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

