19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी विकास विभाग ने चाकदाह के 21 पार्षदों को भेजा नोटिस

आरोप है कि राज्य की कई नगर पालिकाओं में लीडरशिप में बदलाव को लेकर हंगामा चल रहा है. कई नगरपालिकाओं में बड़े अधिकारियों के आदेश पर बड़े फेरबदल किये गये हैं.

कल्याणी. आरोप है कि राज्य की कई नगर पालिकाओं में लीडरशिप में बदलाव को लेकर हंगामा चल रहा है. कई नगरपालिकाओं में बड़े अधिकारियों के आदेश पर बड़े फेरबदल किये गये हैं. इसी बीच, नगर पालिका और शहरी विकास विभाग ने नागरिक सेवाओं में लापरवाही के आरोप में नदिया जिले के चाकदाह नगरपालिका के 21 पार्षदों को तलब किया है. 17 नवंबर को चाकदाह के अलग-अलग स्कूलों और बिजनेस ऑर्गनाइजेशन के हेड्स के साइन वाली एक डिटेल्ड शिकायत नगरपालिका विभाग को दी गयी थी. इसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने एक्शन लिया. नगरपालिका और शहरी विकास विभाग ने शिकायतों को गंभीरता से रिव्यू किया. चाकदाह नगर पालिका के 21 पार्षदों को बिना देर किये तलब किया गया है. अगले सात दिनों में कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. नागरिकों की शिकायतों में कहा गया है कि शहर का कचरा डिस्पोजल सिस्टम ठप है. 21 वार्डों की सड़कों पर गंदा कचरा जमा हो रहा है. आरोप है कि उससे बदबू फैल रही है. नालियों की सफाई न होने की वजह से सीवरेज सिस्टम गंदे पानी और कचरे से भरा हुआ है. नगरपालिका की सीआइसी मौमिता भट्टाचार्य ने दावा किया कि डेवलपमेंट के काम की वजह से कुछ देरी हो रही है और शिकायतों के पीछे पॉलिटिकल मकसद है.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि डिपार्टमेंट की शिकायत का समय पर जवाब दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel