13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीटागढ़ के लूमटेक्स जूट मिल में लगा नोटिस, काम हुआ बंद

श्रमिकों के आंदोलन के बाद मिल प्रबंधन ने काम जारी रखने का दिया आश्वासन

श्रमिकों के आंदोलन के बाद मिल प्रबंधन ने काम जारी रखने का दिया आश्वासन

बैरकपुर. टीटागढ़ की लूमटेक्स जूट मिल में गुरुवार को मिल प्रबंधन की ओर से जूट क्राइसिस समेत विभिन्न समस्याओं का हवाला देते हुए सात दिनों के लिए मिल बंद करने का नोटिस लगाया गया. सुबह काम पर गये श्रमिक यह देखकर भड़क गये. श्रमिकों ने मिल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध करते हुए हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन हुआ.

अंतत: स्थानीय पार्षद के साथ बैठक कर मैनेजमेंट ने शुक्रवार से मिल में पुन: काम जारी रखने का निर्णय लिया. हालांकि गुरुवार को दिनभर मिल में काम बंद रहा.

जानकारी के मुताबिक, उक्त मिल में करीब एक हजार श्रमिक काम करते हैं. गुरुवार को श्रमिक काम पर आये, तो गेट पर नोटिस लगा देखा, जिसमें प्रबंधन की ओर से जूट की समस्या समेत कई कारणों का उल्लेख करते हुए 23 से 30 अक्तूबर तक मिल बंद करने की सूचना थी. इसके बाद श्रमिकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि सामने छठ पूजा है. इस मौके पर अचानक मिल बंद करने से श्रमिकों के सामने रोजगार का संकट आ जायेगा. श्रमिकों ने मैनेजमेंट के इस फैसले के खिलाफ हंगामा कर दिया. मजदूरों ने प्रबंधन के सदस्यों का भी घेराव किया.

इधर, मिल के श्रमिक नेता प्रमेंद्र चौधरी ने बताया कि मैनेजमेंट की ओर से पाट की समस्या दिखाकर बंद का नोटिस लगाया गया, लेकिन ऐसी कोई समस्या नहीं है. प्रबंधन जान-बूझकर मिल बंद करना चाहता है, लेकिन श्रमिकों के आंदोलन के कारण बाध्य होकर मिल खोलने का निर्णय लिया गया है. गेट पर बंद संबंधी जो नोटिस लगाया गया था, उसे श्रमिकों ने फाड़ दिया. स्थानीय मैनेजमेंट के कुछ लोगों को श्रमिकों ने खदेड़ भी दिया. इस बीच, दिनभर मिल बंद रहा. प्रबंधन ने शुक्रवार से मिल खोलने का आश्वासन दिया है.

इधर, स्थानीय पार्षद व आइएनटीटीयूसी राज्य समिति के सदस्य शेष नारायण सिंह ने इस मुद्दे को लेकर विधायक राज चक्रवर्ती से भी बात की. बाद में प्रबंधन के साथ बैठक के बाद शुक्रवार से मिल खोलने का फैसला किया गया. टीटागढ़ नगरपालिका के पार्षद शेष नारायण सिंह ने कहा कि एक छोटी-सी समस्या थी. उस समस्या का समाधान कर लिया गया है और इस बारे में विधायक राज चक्रवर्ती से बात हुई है. विधायक और पार्षद की पहल पर मैनेजमेंट ने मिल खोलने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel