23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नॉर्थ पोर्ट : पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला करनेवाला बांग्लादेशी!

नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र में स्थित स्टैंड रोड के पास दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद सुल्तान बांग्लादेशी नागरिक निकला.

संवाददाता, कोलकाता

नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र में स्थित स्टैंड रोड के पास दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद सुल्तान बांग्लादेशी नागरिक निकला. फिलहाल वह अदालत के निर्देश पर तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में है. इस आरोप के बाद डीसी पोर्ट डिविजन हरि कृष्ण पाई ने कहा कि वह मूलत: बांग्लादेशी नागरिक है या नहीं, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी मोहम्मद सुल्तान को नॉर्थ पोर्ट इलाके में सड़क पर धारदार हथियार के साथ भागते देखा. जिसके बाद उससे वह हथियार उन्होंने छीन लिया लेकिन सुल्तान भाग निकला. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी थाने की तरफ चले गये. आरोप है कि रात करीब 8 बजे दोनों पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर थाने से निकल कर कुछ दूर गये ही थें, अचानक स्टैंड रोड के पास मोहम्मद सुल्तान फिर से हथियार लेकर आ धमका. उसने एएसआई पार्थ चांद और कांस्टेबल सुखेंदु माझी पर हमला कर दिया. इस हमले में पार्थ चांद के गाल पर गंभीर चोट पहुंची, वहीं कांस्टेबल सुखेंदु माझी के गले में चाकू से वार करने की वजह से वह घायल हो गये. दोनों को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पार्थ चांद के गाल पर 18 टांके लगे, वहीं सुखेंदु माझी को तीन टांके लगे. पुलिस ने मोहम्मद सुल्तान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी मूलत: बांग्लादेश का नागरिक है. वहां से फरार होकर यहां अवैध तरीके से आकर रहने लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel