10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगालियों पर अत्याचार की कहानियां गढ़ने से कोई फायदा नहीं : तथागत

पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है.

कोलकाता. पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है. सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों से घिरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास अब एकमात्र सहारा है बंगालियों पर अत्याचार की मनगढ़ंत कहानियां सुनाना. रॉय ने लिखा कि इससे भी कोई राजनीतिक लाभ नहीं होगा, क्योंकि राज्य के हिंदू लोग एक फोन कॉल से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का हाल जान लेते हैं और उन्हें सच्चाई पता चल जाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय बंगाली मुसलमानों में भी ऐसी प्रवृत्ति आंशिक रूप से पायी जाती है, क्योंकि उनका बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहुत कम अंतर है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा, “मुसलमानों पर अत्याचार की कहानियां गढ़ने से भी कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि उनका वोट तो ममता को मिलना तय है. उल्टे वे नाराज हो सकते हैं कि सर्वशक्तिमान ममता कुछ कर नहीं पा रही हैं.” अपने पोस्ट में रॉय ने यह भी याद दिलाया कि बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने खुलेआम कहा था, “हम बंगाली नहीं, हम बांग्लादेशी हैं. बंगालियों को सीमा के उस पार ही रहना चाहिए.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel