9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में अब बंद नहीं होता और न होगा : चंद्रिमा

पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबान्न अभियान को मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने फ्लॉप शो करार दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में अब बंद नहीं होता और न होगा.

मंत्रियों ने नबान्न अभियान को बताया फ्लॉप शो

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबान्न अभियान को राज्य के दो मंत्रियों ने फ्लॉप शो करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में अब बंद नहीं होता और हम यहां किसी प्रकार का बंद होने भी नहीं देंगे. ये बातें मंगलवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य व शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक प्रेसवार्ता में कहीं. इस मौके पर मंत्री अरूप विश्वास व मंत्री इंद्रनील सेन भी उपस्थित रहे.

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के नबान्न अभियान के दौरान लाशें बिछाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए साजिश के तहत बुधवार को भाजपा ने बंद का आह्वान किया है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से यहां बंद की राजनीति समाप्त हो चुकी है. बंगाल में अब बंद नहीं होता और ना होगा. उन्होंने रेलवे प्रबंधन से आवेदन किया कि बुधवार को रेल सेवा सामान्य रखें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. नबान्न अभियान के दौरान हुई हिंसा की घटना पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसकी पहले ही साजिश रची गयी थी. बाहर से गुंडे लाये गये थे, जिन्होंने अभियान के दौरान हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया. कई जगहों पर पुलिस पर आंदोलनकारियाें ने हमला किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अपना धैर्य नहीं खोया. मौके पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि अब 12 घंटे बंद के नाम पर राज्य में एक बार फिर अराजकता फैलाने की साजिश रची जा रही है. श्री बसु ने कहा कि 28 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का स्थापना दिवस है. इस दिन भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद के पीछे गंभीर साजिश है.

भाजपा के आज के बंगाल बंद के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका

कोलकाता.

भाजपा के बंगाल बंद के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की अनुमति मांगी गयी है, जिसे मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बुधवार सुबह 10 बजे तक याचिका दायर करने की अनुमति दी है और कहा कि उसी दिन सबसे पहले इसी मामले की सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने भाजपा द्वारा बुलाये गये 12 घंटे के बंगाल बंद पर रोक लगाने का आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें