कोलकाता. एक नाइजीरियाई नागरिक को ड्रग मामले में अदालत ने शुक्रवार को 7 साल की जेल और 20 हजार रुपये जुर्माना देने की सजा सुनायी गयी है. दोषी नाइजीरियाई नागरिक का नाम दमदम किनेथ कली बताया गया है. अलीपुर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश दीनानाथ प्रसाद ने शुक्रवार को उसके लिए सजा का ऐलान किया. उसे 27 दिसंबर, 2018 को उल्टाडांगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 18 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा था. सरकारी वकील मालती कर ने बताया कि इस मामले में कुल 6 लोगों ने अदालत में गवाही दी. अदालत ने नाइजीरियाई नागरिक को मामले में दोषी पाया और शुक्रवार को उसके लिए सजा का ऐलान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

