दावा. पीएम ने किया दमदम सेंट्रल जेल मैदान में जनसभा को संबोधित, राज्य सरकार को घेरा
संवाददाता, कोलकाताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महानगर में मेट्रो रेल की नयी परियोजनाओं के साथ-साथ सड़क इंफ्राक्ट्रचर से जुड़ीं योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने दमदम सेंट्रल जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब यह तय है कि बंगाल से तृणमूल कांग्रेस सरकार की विदाई होने वाली है. अगले चुनाव में पश्चिम बंगाल से ””तृणमूल जायेगी, भाजपा आयेगी.”” जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती यह है कि बंगाल के लिए जो पैसा केंद्र सरकार सीधे राज्य सरकार को भेजती है, उसमें से ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है. वह पैसा तृणमूल कांग्रेस के कैडराें पर खर्च होता है. यही वजह है कि गरीब कल्याण की कई योजनाओं में बंगाल दूसरे राज्यों से पीछे है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : कुछ साल पहले तक पड़ोसी राज्यों असम और त्रिपुरा का भी यही हाल था. लेकिन जब से असम और त्रिपुरा में भाजपा की सरकारें बनी हैं, गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ वहां की जनता को मिलने लगा है. आज इन राज्यों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल का काम तेजी से चल रहा है. आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हर गरीब को मिल रहा है. गरीबों के लिए पक्के घर बन रहे हैं. उन्हें हर योजना का पूरा लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में भाजपा सरकार बनाने और तृणमूल की विदाई करने का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में भी जनता तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जरूरी है कि यहां भी भाजपा की सरकार होनी चाहिए.””भ्रष्टाचार और अराजकता”” तृणमूल सरकार की पहचान
प्रधानमंत्री ने जनसभा में राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ””भ्रष्टाचार और अराजकता”” ही तृणमूल कांग्रेस सरकार की पहचान बन गयी है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति घोटालों ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. आज क्राइम-करप्शन तृणमूल सरकार की पहचान बन गयी है. जब तक बंगाल में तृणमूल की सरकार रहेगी, तब तक राज्य का विकास रुका रहेगा. आज बंगाल का जन-जन कह रहा है कि तृणमूल जायेगी, तभी असली बदलाव आयेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले साल बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बंगाल को अब परिवर्तन चाहिए. ऐसा परिवर्तन जो काम में दिखे, परिवर्तन जिससे उद्योग लगें और बेटे-बेटियों को नौकरी मिले. ऐसा परिवर्तन जहां सुशासन होगा. ये परिवर्तन सिर्फ भाजपा ही ला सकती है.इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्रियों में शांतनु ठाकुर, सुकांत मजूमदार सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

