10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवींद्र सरोवर में छह क्लबों के लिए नया किराया समझौता

अपनी स्थापना के लगभग पांच दशक बाद कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने रवींद्र सरोवर क्षेत्र में स्थित छह क्लबों के साथ नया किराया समझौता किया है.

संवाददाता, कोलकाता

अपनी स्थापना के लगभग पांच दशक बाद कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने रवींद्र सरोवर क्षेत्र में स्थित छह क्लबों के साथ नया किराया समझौता किया है. यह समझौता किराये की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और क्लबों को कानूनी दायरे में लाने के उद्देश्य से किया गया है. समझौते पर हस्ताक्षर केएमडीए के अध्यक्ष फिरहाद हकीम और क्लबों के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में हुए.

केएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि अब तक ज्यादातर क्लबों ने लीज एग्रीमेंट होने का दावा किया था, लेकिन वे अपने दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पा रहे थे. इस कारण किराया निर्धारण और उसकी समीक्षा के समय अक्सर प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

केएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया : रवींद्र सरोवर के संरक्षक के रूप में हमने तय किया है कि अब इन क्लबों के किरायों को कानूनी रूप से नियमित करने का समय आ गया है. नये समझौते के तहत कलकत्ता रोइंग क्लब (सीआरसी), बंगाल रोइंग क्लब (बीआरसी), लेक क्लब, लेक फ्रेंड्स स्विमिंग क्लब, कलकत्ता स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इंडियन लाइफ सेविंग सोसाइटी (आइएलएसएस) शामिल हैं.

समझौते के अनुसार, हर पांच साल में किराये में पांच प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी और 10 वर्षों के अंतराल पर अनुबंध का नवीनीकरण दोनों पक्षों की सहमति से किया जायेगा. गैर-निर्मित क्षेत्र के लिए किराया एक रुपये प्रति वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्र के लिए 2.20 रुपये प्रति वर्ग फुट तय किया गया है. यह नया किराया समझौता एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा.

कलकत्ता रोइंग क्लब के मानद सचिव चंदन राय चौधरी ने नये समझौते पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्लबों की व्यवस्था और भी पारदर्शी व व्यवस्थित हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel