कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को राज्य में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के नये जिला अध्यक्षों की घोषणा की. पार्टी की ओर से बताया गया कि राज्य के 36 सांगठनिक जिलों के लिए नये टीएमसीपी अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. अलीपुरदुआर में टीएमसीपी के अध्यक्ष साइनव चक्रवर्ती बनाये गये हैं, जबकि कूचबिहार में अनिर्बान सरकार, जलपाईगुड़ी में दिगंत राय, दार्जिलिंग हिल्स में दिवास सुब्बा, दार्जिलिंग प्लेन्स में तनय तालुकदार, उत्तर दिनाजपुर में रंतु दास, दक्षिण दिनाजपुर में सृंजय सान्याल, मालदा में प्रसून राय, मुर्शिदाबाद (बहरमपुर) में नजमुल मियां (सनशाइन), मुर्शिदाबाद (जंगीपुर) में मोहम्मद राहुल शेख, बीरभूम में ऋतुपर्णा सिन्हा, पूर्व बर्दवान में स्वराज घोष, पश्चिम बर्दवान में अभिनव मुखर्जी, बांकुड़ा में तीर्थंकर कुंडु, बिष्णुपुर में अताउल हक, पुरुलिया में कीर्ति आचार्य, झाड़ग्राम में विश्वनाथ महाता, पूर्व मेदिनीपुर (तमलुक) में अनिरुद्ध महापात्र, पूर्व मेदिनीपुर (कांथी) में सतदल बेरा, पश्चिम मेदिनीपुर (घाटाल) में अंशुमान दोलोई, पश्चिम मेदिनीपुर (मेदिनीपुर) में रवींद्रनाथ घोष, हावड़ा ग्रामीण में हसीबुर रहमान, हावड़ा शहरी में सौगत हाइत, हुगली (आरामबाग) में राहुल विश्वास, हुगली (श्रीरामपुर) में सौविक मंडल, नदिया (कृष्णनगर) में स्वराज सरकार, नदिया (रानाघाट) में आकाश दास, कोलकाता उत्तर (उत्तर) में दीपक साव, कोलकाता उत्तर (मध्य) में शिवाशीष बनर्जी, कोलकाता दक्षिण में मोहम्मद शब्बीर अली, उत्तर 24 परगना (बनगांव) में सुमन सुतार, उत्तर 24 परगना (बारासात) में सोहम पाल, उत्तर 24 परगना (बसीरहाट) में अभिषेक मजूमदार, उत्तर 24 परगना (दमदम-बैरकपुर)में सौम्यदीप घोष, दक्षिण 24 परगना (ढाकुरिया-जादवपुर) में सृजित घोष और दक्षिण 24 परगना (सुंदरबन) में प्रीतम हालदार तृणमूल की छात्र इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं.टीएमसीपी की राज्य कमेटी के नये पदाधिकारियों की भी घोषणा : पार्टी ने इस दिन टीएमसीपी की राज्य कमेटी के नये पदाधिकारियों की भी घोषणा की. गौरव घोष, अनिरुद्ध छेत्री, वाणीब्रत चक्रवर्ती, अनुतोष नाग और राजदीप सिंह को महासचिव बनाया गया है, जबकि अमरनाथ घोष और सैयद मिलू को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. पार्टी ने यह भी बताया कि टीएमसीपी की नयी राज्य समिति के पदाधिकारियों की विस्तृत सूची जल्द जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

