कोलकाता. राज्य में शिक्षा पोर्टल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नयी व्यवस्था की गयी है. अब आइडी और पासवर्ड के साथ ओटीपी भी जरूरी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बांग्ला शिक्षा पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको ओटीपी देना होगा. फिर, इस पोर्टल के माध्यम से ””””तरुणेर स्वप्नो”””” और ””””कन्याश्री”””” जैसी परियोजनाओं के लिए आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं. ध्यान रहे, पिछले साल टैब घोटाले को लेकर राज्य में काफी हंगामा हुआ था. शिक्षा विभाग को विवाद का सामना करना पड़ा. पोर्टल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये गये. उससे सीख लेते हुए राज्य सरकार ने अब बांग्ला शिक्षा पोर्टल की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. अब, जब पोर्टल पर कोई लॉग इन करेगा तो केवल अपना आइडी और पासवर्ड दर्ज करने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए एक ओटोपी की आवश्यकता होगी. अधिसूचना के अनुसार ऐसी स्थिति में आइडी पासवर्ड उपलब्ध कराने के बाद प्रधानाध्यापकों को ओटीपी भेजा जायेगा. उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही छात्र लॉग इन कर सकेंगे. नतीजतन, अगर इस मामले में भ्रष्टाचार होता है, तो हेडमास्टर ही जिम्मेदार होंगे, क्योंकि केवल उन्हें ही वह ओटीपी प्राप्त होगा. सभी जिलों के स्कूल निरीक्षकों को दिशानिर्देश पहले ही भेजे जा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि इसके लिए हेडमास्टरों को सभी दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. प्रधानाध्यापकों के नाम, फोन नंबर और आधार नंबर 10, 20 और 25 अप्रैल को जमा कराने होंगे. उस नाम को पंजीकृत किया जाएगा और एआइ तकनीक के जरिए पासवर्ड तैयार किया जायेगा. फिर यह नयी पद्धति शुरू की जायेगी. इस संबंध में एक शिक्षक संगठन ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है