13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदीग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाजपा व राष्ट्रीय महिला आयोग की मिलीभगत उजागर : कुणाल घोष

भाजपा व राष्ट्रीय महिला आयोग की मिलीभगत उजागर : कुणाल घोष

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा व राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के बीच मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है. विवाद तब शुरू हुआ, जब नंदीग्राम में भाजपा द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी एक साथ देखे गये. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने एक्स में पोस्ट करके आरोप लगाया कि नंदीग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाजपा व राष्ट्रीय महिला आयोग की मिलीभगत उजागर हो गयी है. उन्होंने इसे राजनीतिक निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करने वाला बताया है. उन्होंने शिविर को लेकर कुछ तस्वीरें (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) भी सोशल मीडिया में पोस्ट की, जिसमें भाजपा नेता अधिकारी व एनसीडब्ल्यू की सदस्य डाॅ मजूमदार को साथ देखा जा रहा है. रविवार को नंदीग्राम ब्लॉक-एक के सोनाचूड़ा स्थित शहीद मीनार परिसर में भाजपा नेता अधिकारी ने एक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार भी मौजूद थीं. वह करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहीं. उनकी मौजूदगी को लेकर तृणमूल ने भाजपा और महिला आयोग के संबंध पर सवाल उठाया है. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा : नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉ अर्चना मजूमदार की मौजूदगी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. अब समझा जा सकता है कि क्यों राष्ट्रीय महिला आयोग को भाजपा का संगठन कहा जाता है. आयोग की सदस्य के रूप में उनका हर बयान या कदम भाजपा की राजनीति को बढ़ावा देता है. आयोग की निष्पक्षता का मुखौटा उतारने के लिए शुभेंदु अधिकारी को धन्यवाद देना चाहिए.

स्थानीय तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष बाप्पादित्य गर्ग ने भी सवाल उठाया और कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है. उसकी सदस्य भाजपा विधायक के कार्यक्रम में कैसे शामिल हो सकती हैं? इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकारी संस्थाओं का राजनीतिक उपयोग कर रही है. तृणमूल नेताओं का यह भी आरोप है कि भाजपा नेता अधिकारी का यह स्वास्थ्य शिविर दरअसल तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के सेवाश्रय परियोजना की नकल है. श्री बनर्जी की इस पहल के तहत लाखों लोग मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. गर्ग ने कहा : शुभेंदु अधिकारी तृणमूल के सांसद बनर्जी से डर गये हैं. नंदीग्राम में जब लोग विकास के लिए डायमंड हार्बर मॉडल चाहते हैं, तब अधिकारी घबरा कर दिखावे के लिए स्वास्थ्य शिविर खोल रहे हैं. जनता उनकी यह चाल समझ चुकी है. इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि नंदीग्राम में भाजपा की सामाजिक सेवा जारी है. सेवा के काम को राजनीति से जोड़ा जाना, तृणमूल की नीति को स्पष्ट करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel